Coronavirus: Dabbling Rate, Recovery Rate और Death Rate अब आ रही है राहत की खबर | वनइंडिया हिंदी

2020-04-30 6,006

Luv Agarwal, Joint Secretary of the Union Ministry of Health, gave relief news during the press briefing on Corona. Luv Aggarwal gave information about the doubling rate, recovery rate and death rate of Kovid-19 patients in the country. He presented different figures of the three which shows that the country is getting great success in the battle of Corona.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अगरवाल ने कोरोना पर प्रेस ब्रीफिंग के दौरान राहत की खबर दी. लव अग्रवाल ने देश में कोविड-19 मरीजों के डबलिंग रेट, रिकवरी रेट और डेथ रेट के बारे में जानकारी दी. उन्होंने तीनों के अलग-अलग आंकड़े पेश किए जिनसे पता चलता है कि कोरोना की लड़ाई में देश को बड़ी कामयाबी मिल रही है।

#Coronavirus #DeathRate #oneindiahindi